सेंधवा के बीएचएमएस कॉलेज के छात्र छात्राओं ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपा…. जिसमें विद्यार्थियों को परीक्षा, परीक्षा परिणामों में होने वाली गलतियों, अंकसूची समय से नहीं मिलने… और अन्य समस्याओं को लेकर मांग की है कि उनकी परेशानियों को दूर किया जाए… और विश्वविद्यालय की ओर से छात्रों की समस्याओं को खत्म किया जाए… जिससे उनके शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार हो सके… इस अव्यवस्था के चलते छात्र छात्राओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है…. वहीं पुनर्मूल्यांकन शुल्क के सम्बध में भी शिकायत ज्ञापन के माध्यम से की गई है… न्यूजलाइवएमपी के लिए सेंधवा से हेमंत गर्ग की रिपोर्ट