इस मां की वजह से आपको हर रोज़ मिल रही है बिजली

देशभर में कोरोना वायरस से लड़ने वाले कोरोना योद्धाओं में अब तक डॉक्टरों और पुलिसकर्मियों का नाम तो सामने आ रहा है. लेकिन भोपाल में भी बिजली विभाग में एक कोरोना योद्धा मां इन दिनों अपनी 6 महीने की बच्ची को लेकर ड्यूटी कर रही हैं.छह महीने की दुधमुंही बच्ची को लेकर प्रगति तायड़े शेंडे इसलिए रोज़ ड्यूटी पर आ रही हैं ताकि भीषण गर्मी में पावर कट से लोग परेशान न हों और रात में घरों में अंधेरा ना छाए.

(Visited 46 times, 1 visits today)

You might be interested in