भोपाल लोकसभा सीट से बुरी तरह हारे दिग्विजय सिंह को अब समझ नहीं आ रहा है कि नरेंद्र मोदी के पास कौन सी जादू की छड़ी है जिसके कारण वो दूसरी बार पूरे बहुमत के साथ सत्ता में आए हैं और फिर से प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। हार के बाद भोपाल में प्रेस कान्फ्रेंस करते हुए दिग्विजय सिंह ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस अहिंसा में विश्वास करती है और वे आगे भी सत्य अहिंसा प्रेम और सद्भाव के रास्ते पर चलेंगे। दिग्विजय सिंह ने कहा कि देश में आम चुनावों में गांधी की हत्या करने वालों के विचार जीते हैं