जब बरगद के नीचे चौपाल लगाकर बैठे CM भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर जांजगीर-चांपा जिले के विकासखण्ड नवागढ़ के ग्राम अमोरा पहुंचे। हैलीकॉप्टर से अमोरा पहुंचे बघेल का स्थानीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने जोरदार स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने गांव में एक बरगद पेड़ के नीचे चौपाल लगाकर ग्रामीणों से चर्चा की और उनकी समस्याएं सुनीं। सीएम ने अमोरा में नवनिर्मित गोठान का अवलोकन और लोकार्पण किया। यहां चार सौ मवेशियों के लिए तीन एकड़ में आदर्श गोठान का निर्माण किया जा रहा है। गोठान के पासे चारागाह, मवेशियों के लिए मचान में पैरा, सोलर पंप से पानी की व्यवस्था, छांव के लिए शेड, जैविक खाद तैयार करने के लिए आदर्श घुरवा का निर्माण किया गया है। सीएम बघेल ने आदर्श गोठान के लोकार्पण के साथ 128 लोगो को वन अधिकार का पट्टा भी प्रदान किया। बघेल ने इस दौरान ग्रामीणों के साथ परिसर में पौधारोपण भी किया।

(Visited 144 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT