छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार के कद्दावर मंत्री टीएस सिंहदेव की दरियादिली एकबार फिर सामने आयी है। बिलासपुर संभाग के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल SIMS में भर्ती मरीजों को गर्मी से राहत दिलाने स्वास्थ्य मंत्री टीएस बाबा ने 2 दर्जन नए कूलर और 3 नए एयर कंडीशन का तोहफा सिम्स प्रबंधन और मरीजो के को दिया है। और बर्न यूनिट में भर्ती मरीजो को ध्यान में रखते हुए वह भी नए एसी और कूलर लगवाने के आदेश दिए है खास बात ये है कि सौगात सरकारी न होकर पूर्णतः व्यक्तिगत है। दरअसल सिम्स की बदहाली और अव्यवस्था का आलम ऐसा था कि भीषण गर्मी से बावजूद सिम्स में भर्ती मरीज बिना कूलर, और एयर कंडीशन के रहने को मजबूर थे। संसाधनों की कमी के कारण प्रबन्धन भी उन्हें सुविधा मुहैया कराने में असमर्थ था। ऐसे में इसकी जानकारी जब सूबे के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को लगी, उन्होंने तत्काल अपने समर्थकों को सिम्स भेज व्यवस्था का जायजा लेने व जिम्मेदार अधिकारियों से बात करने के निर्देश दिए। लेकिन आचार संहिता लगे होने के कारण प्रबन्धन ने राशि खर्च करने में असमर्थता जताई। जिसके बाद मंत्री टीएस ने पहले से व्यवस्था न करने को लेकर प्रबन्धन को जमकर फटकार लगाया फिर मरीजों को राहत दिलाने खुद दरियादिली दिखाई और 20 नए कूलर और 3 एयर कंडीशनर सिम्स भेज खुद उसका भुगतान कर दिया।