बिलासपुर सेंट्रल जेल में बंद एक कैदी पुष्पेंद्र चौहान ने तेलंगाना के चीफ जस्टिस को जान से मारने की धमकी दी है । इससे पहले इस कैदी ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और ममता बनर्जी को भी जान से मारने की धमकी दी थी। दरअसल इस कैदी ने लगातार पत्र लिखकर ऐसे बड़े और नामचीन नेताओं को जान से मारने की धमकी दी है। बीते 3 सालों से लगातार इस तरह की खबरें सामने आ रही है। इस मामले में पश्चिम बंगाल और उड़ीसा की पुलिस टीम ने भी जांच की है। इतना ही नहीं सीबीआई ने भी आरोपी कैदी पुष्पेंद्र चौहान से मिलकर उसका बयान लिया है। हालांकि इस मामले में छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू कहना है कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। गृहमंत्री का कहना है कि इस पूरे मामले की जानकारी लेकर जांच कराई जाएगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।