नए साल के पहले शुक्रवार यानि तीन जनवरी को एक साथ चार फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी. जिसमें भांगड़ा पा ले, एसिड एटाउंडिंग करेज इन डिस्ट्रेस, सब कुशल मंगल और इंग्लिश फिल्म टाय टाय फिस्स शामिल है. लेकिन इन चारों ही फिल्मों को लेकर बॉक्स ऑफिस पर कोई उत्साह नजर नहीं आ रहा है. वजह ये हो सकती है कि ये चारों ही कम जट की फिल्में हैं जिनका प्रोमशन भी इतना खास नहीं रहा कि दर्शकों की नजर में आ सकें. भांगड़ा पा ले के जरिए विक्की कौशल के भाई सन्नी कौशल पर्दे पर नजर आए हैं. भोजपुरी फिल्म स्टार रवि किशन की बेटी रीवा किशन सब कुशल मंगल लेकर पर्दे पर उतरी हैं. पर अफसोस उनके लिए न कुछ कुशल है न मंगल. क्योंकि दोनों ही फिल्मों से दर्शकों को कुछ खास नहीं मिला है. जिसे देखते हुए कह सकते हैं 2020 में बॉलीवुड की बोहनी बेहद ठंडी रही है. अब अगले हफ्ते से थोड़ी आस हो सकती है. जब छपाक और तानाजी जैसी फिल्में पर्दे पर होंगी. इसके बाद तीसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस ठंडा ही रहेगा. चौथे हफ्ते में स्ट्रीट डांसर थ्री डी और पंगा से फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाल की उम्मीद है.