उत्तरप्रदेश मे कोई भी राजनीतिक दल बुआ का लिहाज करता नजर नहीं आता. बुआ यानि प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावाती. जिन्हें पहले भतीजे ने धोखा दिया और अब कांग्रेस बुआ से उनके सखा और साथी छीनने को तैयार है. कांग्रेस ने उत्तरप्रदेश में मायावती को तगड़ा झटका दिया है. बसपा के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में कांग्रेस का दामन थाम लिया है. जिसमें बसपा के लखनऊ से पूर्व जिला अध्यक्ष आर के गौतम भी शामिल हैं. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और पूर्व सांसद पीएल पुनिया ने बीएसपी के कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई.