बुधनी विधानसभा के ग्राम सरपंच ने गांव की सड़कों पर निकलकर लोगों से कि घर में रहने कि अपील

भले ही सीहोर जिले में कोरोना वायरस का एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं मिला हो लेकिन फिर भी प्रशासन बड़ी मुस्तैदी से लगा हुआ है वही ग्राम पंचायत चकल्दी के सरपंच राजेश विश्वकर्मा भी अपनी जवाबदारी समझते हुए सड़कों पर निकले घर घर जाकर  लोगों से घर में रहने की अपील और व्यापारियों बंधुओं की दुकान बंद कराई गई. गांव के चौराहे पर लगने वाली भीड़ को रोका गया और पंचायत में बाहर से आए, लोगों की सूची बनाकर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत किया गया ग्राम पंचायत में बाहर से आए व्यक्ति की जांच भी कराई.बुधनी से मुकेश प्रजापति की रिपोर्ट

(Visited 98 times, 1 visits today)

You might be interested in