51 हजार की राशि दी, प्रधानमंत्री सहायता कोष में दान

कोरोना महामारी के चलते देश- प्रदेश में कई दानदाताओं ने मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री सहायता कोष में राशि का दान किया गया, जिससे देश की आर्थिक स्थिति को मजबूर किया जा सके . इसी इसी तरह नसरल्लागंज क्षेत्र निवासी विजय सिंह सोलंकी ने कोरोना महामारी के चलते प्रधानमंत्री सहायता कोष में 51 हजार राशि प्रदान की .वहीं विजयसिंह ने यह राशि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के शाखा प्रबंधक को सौंपा गया. साथ ही साथ उन्होंने कहा है कि देशवासियों से अपील करता हूँ कि हर एक देशवासी को थोड़ा-थोड़ा दान करना चाहिए, कहा जाता है कि बूंद-बूंद से घड़ा भरता है .  बुधनी से मुकेश प्रजापति की रिपोर्ट
बाइट- कृषक विजयसिंह सोलंकी, ग्राम बिजला
बाइट- अशोक मीना, भादाकुई,

(Visited 81 times, 1 visits today)

You might be interested in