BJP को लगने वाला है बड़ा झटका, 13 मंत्री, विधायक देंगे धोखा!

#scindia
#shivrajsingh
#kamalnath
#mpupchunav
#bjp
#congress
#digvijaysingh
पार्टी बदलकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जो सिलसिला शुरू किया है वह मध्यप्रदेश में इतनी जल्दी थमने वाला नहीं है। कांग्रेस के कुछ और नेता अभी बीजेपी में जाने को तैयार है तो बीजेपी में भी हालात माकूल नहीं है यहां के भी कई विधायक और पूर्व मंत्री कांग्रेस का दामन थामने के लिए तैयार बैठे हैं। खासतौर से वह पूर्व विधायक जिन के टिकट पर सिंधिया समर्थकों की वजह से खतरा मंडरा रहा है। वह पार्टी बदलने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हाटपिपलिया से चुनाव लड़ते रहे दीपक जोशी तो पहले ही बीजेपी को वार्न  कर चुके हैं कि उनके लिए विकल्प खुले हुए हैं । और भी कई पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक हैं जो पार्टी बदलने से गुरेज नहीं करेंगे। इनमें जिनका नाम सबसे ऊपर बताया जा रहा है उसमें दीपक जोशी के अलावा रुस्तम सिंह, लाल सिंह आर्य, भंवर सिंह शेखावत, पारुल साहू और ऐसे तमाम नाम है जो कभी भी बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में जा सकते हैं । और उपचुनाव में सिंधिया समर्थकों की हार का बड़ा कारण बन सकते हैं। सियासी गलियारों में अटकलें है कि ऐसे विधायक, नेताओं की संख्या कम नहीं है । कम से कम 5 पूर्व मंत्री और 8 पूर्व विधायक कांग्रेस जा सकते हैं। और वाकई अगर ऐसा होता है तो चुनाव में बीजेपी के सियासी समीकरण काफी गड़बडा जाएंगे।

(Visited 4318 times, 1 visits today)

You might be interested in