कहने को तो नसरुल्लागंज क्षेत्र मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का विधानसभा क्षेत्र है. लेकिन यहां भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है . मामला नसरुल्लागंज से लगभग 9 किलोमीटर दूर नर्मदा तट ग्राम पंचायत नीलकंठ का है. जहाँ देखने पर लगता है कि विकास कोसों दूर हैं. ग्राम में कई स्थानों पर गंदे पानी का भराव है . तो सड़के अपने भ्रष्टाचार की गवाही दे रही है. वहीं प्रधानमंत्री श्री मोदी के स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही है . ग्राम में कई स्थानों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है
बाइट – ग्रामीण
वही ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के समय तो सरपंच सुरेखा यदुवंशी वोट लेने जरूर आई थी. लेकिन उसके बाद आज तक सरपंच को देखा नही, पंचायत के समस्त कार्य उनके पति राजकुमार यदुवंशी ही निपटाते है.
बाईट – सीईओ वृंदावन मीना, नसरूल्लागंज
मुख्यमंत्री के क्षेत्र में ग्रामीणो को दूरभाष नम्बर 181 का उपयोग करना पड़े, इससे यह साफ स्पष्ट होता है सरपंच और सचिव द्वारा पंचायत के कार्यो में अंदेखी के साथ लापरवाही बरती जा रही है. अब देखने वाली बात यह है कि अधिकारी इन पर क्या संज्ञान लेते हैं.बुधनी से मुकेश प्रजापति की रिपोर्ट
#scindia
#mpnews
#newslivemp
#shivrajsinghchouhan
#bjp
#jasvantjatav
#upchunav
#Jyotiraditya Scindia
#aagarmalava
#budhani