नसरूल्लागंज क्षेत्र में सागौन की 19 सिल्लियों के साथ एक पिकअप वाहन जब्त

नसरूल्लागंज क्षेत्र के लाडकुई वन विकास को गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की अवैध सागौन की सिल्लीयो से भरा पिकअप वाहन वन परीसर में देखा गया है . जिस के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वाहन जप्त किया . वही वनरक्षक हिमांशु तोमर ने बताया कि वन अमले ने मुखबिर की सूचना पर वाहन को रोकने का प्रयास किया गया. लेकिन वन माफिया ने वाहन को नही रोका, कुछ दूर पीछा करने किया गया तो आरोपी वाहन खड़ा कर रात के अंधेरे में भाग निकले. वाहन में से सागौन की 19 सिल्लियां रखी पाई गई . जिसकी कीमत डेढ़ लाख के करीब बताई जा रही है. बुधनी से मुकेश प्रजापति की रिपोर्ट
बाइट- कोमल नामदेव, सहायक परीक्षेत्र अधिकारी लाड़कुई
#budhani
#mpnews
#ShivrajSinghChouhan
#sagoon ki lakdi

(Visited 46 times, 1 visits today)

You might be interested in