शुक्रवार को अचानक रायगढ़ कलेक्ट्रेट के सामने एक बुलेट में अचानक आग लग गई बताया जाता है कि कि बुलेट सवार कुछ काम से कलेक्ट्रेट गया था तथा काम निपटा कर बाहर निकल रहा था इसी दौरान बुलेट से अचानक चिंगारी निकली युवक कुछ समझ पाता उससे पहले ही बुलेट की टंकी में आग लग गई तथा वाहन धु धु कर जलने लगी। इस दौरान वंहा लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी ।फायर ब्रिगेड की मदद से कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया बुलेट साउंड के वजह से आग लगने की वजह बताई जा रही है।