MP में कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक में क्या होगा, कौन बनेगा PCC अध्यक्ष?

मध्य प्रदेश कांग्रेस की कोर कमेटी की बैठक 8 जून की शाम को होने जा रही है। लोकसभा चुनावों में करारी हार के बाद ये पहला मौका है जब MP में कोर कमेटी की बैठक होगी। लोकसभा चुनावों का रिजल्ट आने के बाद सीएम कमलनाथ दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में नहीं गए थे और प्रदेश में ही मंत्रियों और संगठन पदाधिकारियों के साथ चर्चा की थी, लेकिन हार की समीक्षा को लेकर अभी तक कोई अधिकृत समीक्षा बैठक नहीं हुई है। तो कल की बैठक इस लिहाज से भी काफी महत्वपूर्ण है और यह भी माना जा रहा है कि इस बैठक में नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर फैसला हो सकता है। बैठक में CM कमलनाथ के अलावा प्रभारी दीपक बावरिया और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। हालांकि ज्योतिरादित्य सिंधिया का MP आने का कार्यक्रम कैंसिल हो गया है और उनके इस बैठक में शामिल होने की संभावना नहीं हैं। बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी चर्चा होने की संभावना है क्योंकि प्रदेश में कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने के आरोप लग रहे हैं और पार्टी के ही कुछ विधायक बगावती तेवर अपना रहे हैं वहीं निर्दलीय विधायकों को भी साधना जरूरी लग रहा है। रही बात नए प्रदेश अध्यक्ष की तो इसके लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम तो चल ही रहा है दिग्विजय सिंह को भी अध्यक्ष बनाए जाने की मांग को हवा मिल रही है। सूत्रों का यह भी कहना है कि हो सकता है दिग्विजय सिंह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बन जाएं और ज्योतिरादित्य सिंधिया को उप-मुख्यमंत्री बना दिया जाए। कुल मिलाकर 8 जून को होने वाली बैठक पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। ये भी माना जा रहा है कि इस बैठक में कई वरिष्ठ पदाधिकारियों के पर कतरे जा सकते हैं।

(Visited 117 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT