दो दिन पहले अजीत जोगी के केयर टेकर उन्हीं के बंगले में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी जिसके बाद मृतक के परिजनों ने जोगी परिवार पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था और एफआईआर की मांग की थी… जिसके बाद जोगी परिवार पर आत्महत्या को उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है… वहीं मामले में अजीत जोगी का कहना है कि परिवार के खिलाफ साजिश रचकर यह षड़यंत्र किया जा रहा है…एफआईआर के मामले में से पूरे प्रदेश में सियासत गरमा गई है…. इस मामले में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बयान देते हुए कहा है कि सारी कार्रवाई परिस्थितिजन्य है दुर्भावनापूर्ण नहीं… साहू ने कहा कि इस मामले में उन्हें सिर्फ शुरुआती जानकारी ही मिली है… गृहमंत्री ने कहा कि पुलिस को पहली नजर में जैसी परिस्थिति दिखी उसके अनुसार ही निर्णय लिया गया… गृहमंत्री ने कहा कि जोगी परिवार के खिलाफ सरकार या पुलिस बदले की राजनीति नहीं कर रही है….. न्यूजलाइवएमपी के लिए बिलासपुर से दिलीप अग्रवाल की रिपोर्ट