मध्य प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री कमल पटेल ने प्राइवेट वेयर हाउस को खरीद केन्द्र बनाए जाने के मामले की जांच के निर्देश दे दिए हैं. पूर्व की कमलनाथ सरकार में प्राइवेट वेयर हाउस को खरीद केन्द्र बनाया गया था. मंत्री पटेल ने मंत्रालय में सहकारिता विभाग की बैठक में ये निर्देश जारी किए.कृषि मंत्री कमल पटेल का मानना है कि प्राइवेट वेयर हाउस को लाभ पहुंचाया गया है. इसमें जमकर कमीशनखोरी हुई है. मंत्री का आरोप है कि यह घोटाला अपने चहेतों के लिए तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने किया था. मंत्री कमल पटेल ने स्पष्ट किया है कि किसानों के हक़ के पैसे पर डाका डालने वाले पूर्व कमलनाथ सरकार के राज में चले इस रैकेट में सख्त कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को जेल पहुंचाया जाएगा.
#rajyasabha#byelection#shivrajsarkar#kamalnathsarkar#agricultureminister#kamal patrl#werehousescam#departmentofagiculturreandcooperation#kamalnath