नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में महाराष्ट्र के एक आईपीएस अब्दुर रहमान ने इस्तीफा दे दिया है. ट्विटर पर भी रहमान ने लिखा कि ये बिल संविधान के विरूद्ध है और इसके विरोध में इस्तीफा दे रहा हूं. अपने इस कदम के बाद से अब्दुर रहमान सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. बिल का विरोध करने वाले उनके समर्थन में पोस्ट भी डाल रहे हैं. लेकिन इसी ट्रेंडिंग हैशटैग में एक ऐसा पोस्ट भी आया है जो रहमान के समर्थकों को चौंका देगा. इस पोस्ट में एक लैटर अटैच है. जो रहमान के फैसले का दूसरा ही पहलू दिखा रहा है. दरअसल रहमान इससे पहले वीआरएस के लिए अप्लाई कर चुके हैं. यही वो लेटर है जिसमें रहमान की एपलिकेशन रिजेक्ट होने के बाद उन्होंने दोबारा ये एप्लीकेशन लिखकर वीआरएस के लिए गुहार लगाई है. जिससे ये साफ हो रहा है कि रहमान इस बिल के आने से कहीं पहले ही ये नौकरी छोड़ देना चाहते थे. हालांकि इस लेटर में कितनी सच्चाई है ये फिलहाल कहा नहीं जा सकता.