कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बेटे और कमलनाथ कैबिनेट में मंत्री जयवर्धन सिंह ने मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना पर बड़ी बात बोल दी है. जयवर्धन सिंह ने कहा कि युवाओं के प्रशिक्षण के लिए मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना शुरू की गई है. जिसके जरिए युवा सशक्तिकरण के प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही जयवर्धन ने दसवीं, ग्यारहवीं और बारहवीं के स्टूडेंट्स की काउंसलिंग का सुझाव भी दिया है. नगरीय विकास और आवास मंत्री ने युवाओं को नसीहत भी दी कि हार्डवर्क का कोई विकल्प नहीं है. उन्हें मोबाइल का उपयोग भी प्रोडक्टिव कामों के लिए करना चाहिए.