https://youtu.be/RORMbR9yn5c
सूखाग्रस्त इलाकों में पीने का पानी बचाने के लिए ऑस्ट्रेलिया में दस हजार ऊंटों को मारने का काम शुरू हो गया. पेशेवर निशानेबाज इस काम को हेलीकॉप्टर के जरिये अंजाम दे रहे हैं. दक्षिण ऑस्ट्रेलिया प्रांत के स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि पानी की तलाश में ऊंटों के झुंड ना केवल ग्रामीण इलाके के को तबाह कर रहे हैं. बल्कि बचे-खुचे पानी के स्रोतों को भी दूषित कर रहे हैं. वर्ष 2019 ऑस्ट्रेलिया के इतिहास में सबसे गर्म और सूखा वर्ष रहा है. गंभीर सूखे के कारण कुछ शहरों में जहां पानी के लिए त्राहि-त्राहि मची है. वहीं जंगलों में लगी आग के चलते देश के दक्षिणपूर्व में स्थिति और ज्यादा खराब है. ऊंट पानी की खोज में सुदूर बसे आदिवासी समुदायों को नुकसान पहुंचाते हैं. अभियान का समर्थन करने वाले दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के पर्यावरण विभाग ने कहा. सूखे के चलते जहां ऊंट प्यास से मरे रहे हैं वहीं पानी की खोज में एक-दूसरे को रौंद कर मार रहे हैं. इस दौरान मरने वाले पशु महत्वपूर्ण जल स्रोतों और सांस्कृतिक स्थलों को भी दूषित कर रहे हैं.