छिंदवाड़ा में कोरोना वायरस को लेकर जिला स्वास्थ्य प्रबंधन अलर्ट 

चाइना में इनदिनों कोरोना वायरस से हड़कंप मचा हुआ है . जिसके चलते भारत में इस वायरस के होने की सम्भावना हो सकती है. जिसको लेकर देश के सभी राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है . वही छिंदवाड़ा के जिला हॉस्पिटल में कोरोना वायरस से निपटने के लिए एक अलग से आइसोलेशन वार्ड बनाया गया जिसमे लक्षण से सम्बंधित सभी प्रकार की दवाइया, आधुनिकीकरण मशीने सहित डॉक्टरों की टीम तैयार की गई है. वही छिंदवाड़ा जिले में चाइना से कुछ स्टूडेंट पढ़ने आये है जिनकी पूरी जांच कर ली गई है . और अभी तक ऐसा कोई केस सामने देखने को नहीं आया है पूरा प्रबंधन अलर्ट है .छिंदवाड़ा से महेश चांडक की रिपोर्ट

बाइट – 1 – डॉ प्रदीप मोजेस ( सीएमएचओ )
बाइट – 2 – पी एस गोगिया ( सिविल सर्जन )

(Visited 279 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT