छत्तीसगढ़ में महामहिम राजयपाल अनुसुइया अपने गृह जिले छिंदवाड़ा पहुंची .जहा वे अपने निजी पारिवारिक कार्यो एवं सामजिक कार्यक्रमों में शामिल होंगी इस दौरान वे सर्किट हाउस में लोगो से मिलकर भेट की .वही राजयपाल ने कहा की कुछ दिनों पहले जो राष्ट्रीय नागरिक संशोधन बिल लाया गया वह बिल अपने आप में एक ऐतिहासिक बिल है .मै इसके लिए प्रधानमंत्री एवं ग्रहमंत्री जी का बहुत बहुत्त धन्यवाद करती हूं. इस बिल को लाकर जो हजारो लाखो लोग अपने देश से प्रताड़ित होकर जिस हालत में भारत में रह रहे थे. उनकी पीड़ाओं को समझा है . नागरिकता देने का जो कार्य किया है ताकि वे लोग अच्छी जिंदगी जी सके और उनके बच्चो को अच्छी शिक्षा मिल सके सबको जीने का अधिकार है इस बिल से लोगो को एक नई जिंदगी मिल गई है . छिंदवाड़ा से महेश चांडक की रिपोर्ट
बाइट – अनुसुइया उइके ( महामहिम राजयपाल छत्तीसगढ़)