CG में फिर निकला CD का जिन्न

छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित सेक्स सीडी कांड मामले के अभियुक्त कैलाश मुरारका ने कोर्ट में शपथपत्र देकर अपने बयान में कहा है कि वह पिछले 15 सालों से पूर्व सीएम रमन सिंह के काफी करीब था। मुरारका के मुताबिक पिछले अगस्त महीने में सीएम हाउस को पता लगा कि उद्योगपति और एक प्रादेशिक निजी चैनल के मालिक ने लवली खनूजा से बातचीत में अश्लील सीडी के लिए 5 करोड़ रूपए का आफर दिया है। मुरारका ने बयान दिया है कि कि सीएम हाउस के कहने पर वह मुंबई गया था, जहां रिंकू खनूजा ने उसे बताया कि उसके पास मंत्रियों की कोई अश्लील सीडी थी ही नहीं लेकिन चैनल मालिक लवली खनूजा के साथ मिलकर कई सालों से रमन सिंह को ब्लैकमेल करके पैसा वसूल कर रहा था। इस घटना के कुछ दिनों बाद मुरारका की एंट्री सीएम हाउस में बंद हो गई।

(Visited 54 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT