पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के छोटे भाई चाचौड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र चाचौड़ा को जिला बनाने की मांग की है। लक्ष्मण सिंह अपने इलाके के सैकड़ों लोगों के साथ कमलनाथ से मिलने पहुंचे और कहा कि हमें पचास काम नहीं कराने बस चाचौड़ा को जिला बना दो। लक्ष्मण सिंह ने कहा कि गुना जिला मुख्यालय से चाचौड़ा की दूरी 150 किलोमीटर पड़ती है। अगर चाचौड़ा को जिला बना दिया जाएगा तो यहां के लोगों को इससे फायदा मिलेगा। जानकारी के मुताबिक सीएम कमलनाथ ने भी चाचौड़ा को जिला बनाने का आश्वासन दिया है। कमलनाथ ने लक्ष्मण सिंह के साथ आए लोगों से कहा कि आप लोग खुशनसीब हैं कि आपको एक टिकट पर दो विधायक मिलते हैं। एक लक्ष्मण सिंह दूसरे दिग्विजय सिंह।