छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो दिन के दिल्ली दौरे के बाद सोमवार को रायपुर लौट आए। रायपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए भूपेश बघेल ने बताया कि उनकी कांग्रेस हाईकमान के नेताओं से मुलाकात हुई है और उनसे संगठन के मुद्दे पर चर्चा हुई है। हालांकि मंत्रिमंडल में विस्तार या फेरबदल के बारे में भूपेश बघेल ने कहा कि इस बारे में अभी राहुल गांधी से कोई चर्चा नहीं हो पाई है और उसमें कुछ वक्त लग सकता है। भूपेश बघेल ने नीति आयोग की बैठक में जाने पर सहमति जताई। बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि रमन सिंह को स्पष्ट करना चाहिए कि वे अडानी को जमीन देने के पक्ष में हैं या नहीं। बघेल ने कहा कि अधिकारी पिछली सरकार के फैसलों को आगे बढ़ाते हैं।