पूरे जिले सहित शहर में लोकडाऊन जारी है जिसके बाद जिला प्रशासन ने किराना व्यापारी को सिर्फ दूकान से होम डिलेवरी करने के आदेश जारी किए है. लेकिन इसके बाद भी शहर के कई किराना व्यापारी शासन के नियमो की धज्जिया उड़ा रहे है. और किराना होमडिलवरी न कर दुकान से ग्राहकों को उचित से उचित दाम में वास्तु का विक्रय कर रहे है. ग्राहकों को अतिआवश्यक वास्तु में लूटा जा रहा है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है . छिंदवाड़ा शहर के परासिया स्थित दीप इंटरप्राइजेस के संचालक द्वारा हल्दीराम के दूध का पेकिट 45 रुपये के बजाये 50 रुपये मैं बेचने की शिकायत एसडीएम को गोपनीय तरीके से प्राप्त हुई थी .जिसके बाद दबिश देकर कार्यवाही की गई साथ ही प्रशासन की इस कार्यवाही से दुकानदारों के बीच हड़कप मचा हुआ है .छिंदवाड़ा से महेश चांडक की रिपोर