सीएम बघेल ने जोगी को मुलाकात के लिए करवाया इंतजार

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी और उनके परिवार से मुलाकात की। महज औपचारिक इस मुलाकात में अजीत जोगी ने पेंड्रा मरवाही और मनेन्द्र गढ़ क्षेत्र को जिला बनाने की मांग की। गौर करने लायक बात यह रही कि तकरीबन 2 घंटे तक जोगी परिवार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलने का इंतजार करता रहा। तमाम कार्यक्रमों को निपटाने के बाद जब भूपेश बघेल ने जोगी परिवार से औपचारिक मुलाकात की। हालांकि छत्तीसगढ़ में बनते बिगड़ते राजनीतिक समीकरणों पर नजर डालें तो यह साफ हो जाता है कि यह मुलाकात आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बड़ा ही महत्वपूर्ण मानी जा रही है। जोगी कांग्रेस से विधायक धर्मजीत सिंह गुड्डा विधायक रेणु जोगी और अमित जोगी मुलाकात के दौरान मौजूद रहे । कुछ मिनट मुलाकात के बाद सीएम अपने अगले कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए।

(Visited 152 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT