अंडे का फंडा समझना इन दिनों मध्यप्रदेश सरकार के नुमाइंदों के लिए मुश्किल हो रहा है. अंडे पर अपना पक्ष दर्ज कराकर बीजेपी तो शांत है पर प्रदेश कांग्रेस के नेताओं को अब भी अपना स्टैंड शायद क्लियर नहीं है. या कांग्रेस तय नहीं कर सकी है आंगनबाड़ी में अंडे बंटने पर वो क्या फैसला लेने वाली है. क्योंकि कांग्रेस की नेता और प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री तो दम भर रही हैं कि अंडे बंटने में कोई बुराई नहीं है.
बाइट- इमरती देवी, कैबिनेट मंत्री, मप्र
लेकिन कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह यानि कि दिग्विजयसिंह के भाई का अंडे का फंडा तो कुछ और ही है. वैसे इस फंडे में अंडा निकालकर उन्होंने फिट किया मक्का.
बाइट- लक्ष्मण सिंह, कांग्रेस नेता
अब अंडे की लड़ाई में नया सिपाही है मक्का. देखते हैं जीत अंडे की होती है या फिर मक्के की. पर ये तो तय रहा कि कांग्रेस को फिलहाल खुद के फंडे सुधारने होंगे.