ग्वालिय दक्षिण के कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक के बधाई संदेश में सिंधिया के फोटो होने पर बवाल खड़ा हो गया है .दरअसल एक अखबार के 10 साल पूरे होने पर दिया गया . एक विज्ञापन अचानक से चर्चा का विषय बन गया . इस बधाई संदेश में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के 3 मई तक के लाकड़ाउन को पुरी निष्ठा से पालन करने और सोशल डिस्टेंस बनाए रहते हुए कोरोना का डटकर मुकाबला करने की अपील तो की ही है . लेकिन बधाई संदेश ठिक ऊपर माधवराव सिंधिया कि तस्वीर लगाई हुई है . प्रवीण पाठक से जब माधवराव सिंधिया का चित्र लगाने का सवाल पुछा गया तो उनका कहना था की माधवराव सिंधिया जीवन भर गांधी नेहरु के रासते पर चलकर एक अलग मुकाम हासील किया है . और वो मेरे जैसे लोखो कार्यकर्ताओ के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है .