congress विधायक ने विज्ञापन में लगाई scindia की फोटो, congress में मचा बवाल

ग्वालिय दक्षिण के कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक के बधाई संदेश में सिंधिया के फोटो होने पर बवाल खड़ा हो गया है .दरअसल एक अखबार के 10 साल पूरे होने पर दिया गया . एक विज्ञापन अचानक से चर्चा का विषय बन गया . इस बधाई संदेश में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के 3 मई तक के लाकड़ाउन को पुरी निष्ठा से पालन करने और सोशल डिस्टेंस बनाए रहते हुए कोरोना का डटकर मुकाबला करने की अपील तो की ही है . लेकिन बधाई संदेश ठिक ऊपर माधवराव सिंधिया कि तस्वीर लगाई हुई है . प्रवीण पाठक से जब माधवराव सिंधिया का चित्र लगाने का सवाल पुछा गया तो उनका कहना था की माधवराव सिंधिया जीवन भर गांधी नेहरु के रासते पर चलकर एक अलग मुकाम हासील किया है . और वो मेरे जैसे लोखो कार्यकर्ताओ के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है .

(Visited 1840 times, 1 visits today)

You might be interested in