Congress neta Priyanka Gandhi को क्यों आई Ram की याद. #IndiaSupportsCAA, #IndiaAgainstCAA

बीजेपी को घेरने के लिए कांग्रेस क्या कुछ नहीं कर रही. सीएए और एनआरसी के खिलाफ ताबड़तोड़ रैलियां, विरोध प्रदर्शन तो कर ही रही हैं. अब बीजेपी के एजेंडे को हथियाने की तैयारी में हैं. खासतौर से प्रियंका गांधी ने अपने हालिया भाषण से ये साफ कर दिया है कि राम के नाम पर जीतने वाली बीजेपी को वो राम के नाम से ही शिकस्त देंगी. इसलिए प्रेस कॉनफ्रेंस में भी उनका अंदाज बदला बदला ही नजर आया. जहां वो राजनीति से ज्यादा अध्यात्म की बात करती नजर आईं. इस दौरान उन्होंने भगवा, कृष्ण सब पर बात की और राम का नाम लेना भी नहीं भूलीं. देश के इतिहास में संभवत: ऐसा पहली बार हुआ जब किसी सीएम ने कहा कि बदला लिया जाएगा. यह देश कृष्ण और भगवान राम का है. जिन्हें करूणा का प्रतीक माना जाता है.

(Visited 162 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT