पहले जामिया मिलिया फिर जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी. जहां देखिए वहां से छात्र आंदोलन की आवाजें आ रही हैं. ये हालात देखते हुए कांग्रेस ने देश के पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से कुछ सवाल पूछे हैं. सोशल मीडिया पर ये चार सवाल ट्रेंड कर रहे हैं. जिसमें से एक सवाल है भारत के छात्रों और युवाओं से बीजेपी की क्या दुश्मनी है. दूसरा सवाल निरंकुश और तानाशाही शासन के जरिए भारत के युवाओं और छात्रों पर अत्याचार, हमला और प्रताड़ना क्यों, तीसरा सवाल फीस बढ़ाने के खिलाफ आवाज उठा रहे छात्रों की आवाज का दमन क्यों. संविधान बचाओ रैली निकालने के लिए छात्रों की आवाज को क्यों दबाया जा रहा है.