नक्सली हमलों पर भी अब भारतीय जनता पार्टी ने राजनीति करनी शुरू कर दी है। भाजपा नेता और छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस सरकार पर भीमा मंडावी की हत्या कराने के आरोप लगाए हैं। धरमलाल कौशिक ने कहा है कि भीमा मंडावी कांग्रेस सरकार के चुनावी प्रचार में बाधा डाल रहे थे। इसलिए कांग्रेस सरकार ने उनको रास्ते से हटा दिया। कोशिक ने सरकार पर और भी आरोप लगाते हुए कहा कि चाहे मरवाही में पुलिस कस्टडी में हमारे कार्यकर्ता को पीटपीटकर मारने का मामला हो या फिर विधायक भीमा मंडावी की मौत का मामला आखिर हमारे कार्यकर्ता से लेकर जनप्रतिनिधि को टारगेट क्यों किया जा रहा है । धरमलाल कौशिक ने भूपेश बघेल के बयान जिसमें नक्सलियों से गोली से नहीं बोली से बातचीत की बात कही गई है। पर कटाक्ष करते हुए कहा कि शायद यह सरकार की इस नीति का ही दुष्परिणाम है । नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नक्सल मामले में सरकार की कोई स्पष्ट नीति नहीं है , पहले नक्सली कुछ जगहों तक सिमटे थे अब वह फैल गए हैं । और वह दिन दूर नही जब नक्सली शहरों और घरों में घुस कर ऐसी घटनाओं को अंजाम देंगे।