https://youtu.be/yaxdkNL_7Wo

कोरोना को मिटाने के लिए इस समाज की मांग बिलकुल सही है

#coronavirus
#mp
#kamal nath
#vidhisha
भारतीय संस्कृति हिंदू समाज सदा सही शाकाहार का पक्षधर रहा है. मांसाहार के कारण उत्पन्न कोरोना वायरस से पूरे विश्व में हजारों जाने चली गई तब जाकर पूरे विश्व ने भारतीय संस्कृति का लोहा माना गया है . वही शाकाहार को सर्वश्रेष्ठ आहार घोषित किया . जब पूरा विश्व मांसाहार का विरोध कर रहा है तो वही भारत का नीति आयोग शासकीय राशन केंद्रों पर अनाज के साथ-साथ अंडा मांस और मछली विक्रय करने का प्रस्ताव भारत सरकार को भेज रहा है. जोकि भारतीय संस्कृति को भ्रष्ट करने का बहुत बड़ा षड्यंत्र प्रतीत हो रहा है . वही में विदिशा भारतीय संत समाज एवं शाकाहारी प्रेमी समाज ने नीति आयोग के इस निर्णय के खिलाफ पुरजोर विरोध करने का निर्णय लिया है. इसी रूपरेखा के अंतर्गत जैन समाज के निवासियों ने मौन जुलूस निकालकर एक ज्ञापन माननीय प्रधानमंत्री माननीय राष्ट्रपति महोदय नाम एसडीम को सौंपा. इसमें बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी बंधु महिलाएं एवं युवा शामिल हुए.विदिशा राहुल नामदेव कि रिपोर्ट

(Visited 103 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT