– आगर मालवा – प्रशासन द्वारा लाँकडाऊन के दौरान सभी व्यापारीयो को जिला प्रशासन ने निर्देश जारी किये थे की सोशल डिस्टेन्स बनाये रखे दुकानो पर किसी प्रकार की भीड़ न होने दे ईसी को लेकर दुकानो पर गोल घेरा दुकानो के समीप बना दिया गया था । उसी पर खडा होकर ग्राहको अपना सामान ले सके लेकिन तेहसील चौराह पर स्थित किराने के व्यापारी द्वारा इसका पालन नही किया जा रहा था ऐसी स्थिति मे करोना सक्रंमिक वायरस फेल ने का खतरा बना रहता है ।
जब इसकी सुचना प्रशासनिक अमले को मिली तो अमला मौके पर पहुचा जिसमे एसडीएम , ए एसपी नगर पालिका सीएमओ तहसीलदार आदि ने किराने की दुकान पर जाकर दुकान को सील कर दी गई ।