Coronavirus के बीच देश पर एक और आफत, पाकिस्तान से आया संकट

कोरोना महामारी के इस दौर में किसानो पर दोहरी मार पड़ रही है. खेतो में खड़ी मूंग की फसल चंद घंटों में टिड्डी चट कर रहे है. राजस्थान से आया टिड्डी दल मप्र के रायसेन जिले में भी पंहुच गया है.जिले में टिड्डी दल ने क्षेत्र में भारी उत्पात मचा रखा है.मौके पर पहुँचे एसडीएम,तहसीलदार, सहित कृषि वैज्ञानिको ने फायर बिग्रेड से पेड़ो पर दवा की बौछार कर सरकारी वाहनों में हूटर की आवाज से गांव में आये टिड्डी दल को भागने का प्रयास किया जा रहा है . रायसेन से अजय गोहिल कि रिपोर्ट#

(Visited 72 times, 1 visits today)

You might be interested in