वायरस को रोकने के लिए प्रशासन पहुंचाएगा मोहल्ले में सब्जी

#coronavirus
#mp
#raigad
रायगढ़ जिला प्रशासन ने एक अच्छी पहल करते हुए लोगों से अपील की लोग 31 मार्च तक घरों में ही रहे. सब्जी खरीदने के लिए मार्केट आने की आवश्यकता नहीं है . हर मोहल्लों में प्रशासन के लोग ही सब्जीया पहुंएगे . कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए प्रशासन ने ये कदम उठाए है . वही मुहल्लों में सब्जी के साथ ही अति आवश्यक जैसे मेडिकल, दूध और किराना दुकानें खुली रहेंगी. इसलिए प्रशासन की ओर से अपील किया गया है कि लोग 31 मार्च तक अपने घरों में ही रहे और कोरोना वायरस के प्रसार पर रोक लगाने के लिए पूरी तरह से सहयोग प्रदान करें. रायगढ़ से चंद्रकांत शर्मा की रिपोर्ट .

(Visited 40 times, 1 visits today)

You might be interested in