बीमारी से बचने के लिए फायर ब्रिगेड ने किया शहर को सेनीटाइज

#coronavirus
#mp
#ratama
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू के आह्वान का रतलाम जिले में व्यापक असर देखने को मिला . वही रतलाम रेल मंडल ने 64 साल बाद किया सबसे बड़ा ब्रेक डाउन किया . साथ ही साथ 21 मार्च से 2 अप्रेल तक 133 ट्रेन नही चलेगी. और रतलाम जिला ने राजस्थान एवम गुजरात की सीमा से जुड़ा होने से दोनों राज्यो की सीमाओं को सील कर दिया है . बसों का संचालन भी पुरी तरह से बन्द कर दिया गया है . सब्जी, दुग्ध सहित दवाइयों की आपूर्ति सामान्य रहे गी. वही रतलाम पुलिस चौराहों पर मुस्तेद दिखी. जनता कर्फ्यू में आमजन का सहयोग भी देखने को मिला . और नगर निगम के अमले ने फायर फाइटर से केमिकल से शहर को सेनीटाइज किया जा रहा है . रतलाम से सुशील खरे कि रिपोर्ट

(Visited 97 times, 1 visits today)

You might be interested in