हिंदुस्तान में गाय को भले ही राजनीति का माध्यम बना दिया गया हो लेकिन अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं. जिनका गाय प्रेम निश्छल है. ऐसे ही एक गाय प्रेमी ने गाय के प्रति अपने प्रेम को अनोखे अंदाज़ में पेश किया. इसके साथ ही समाज को गाय के माध्यम से ही दहेज जैसी कुरीति से दूर रहने की सीख भी दी. कोटा के विवेक गौतम की जब शादी तय हो रही थी तो ससुराल पक्ष से विवेक ने दहेज में गाय की मांग की. ये इसलिए क्योंकि गाय के प्रति उनका प्रेम बहुत ज्यादा है. गाय को दहेज़ में मांगने का उनका ये अंदाज़ लोगों को बहुत भा रहा है. साथ ही इसके माध्यम से विवेक ने दहेज़ जैसी प्रथा को खत्म कर अच्छी सोच अपनाने का संदेश भी दिया है