न्यायालय में नौकरी दिलाने के नाम पर जिले के दस युवाओं से तीस लाख रुपये की ठगी करने वाला आरोपी को आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया. पुलिस हिरासत में मौजूद यह शख्स ग्वालियर का रहने वाला शरद मिश्रा है. शरद और उसके भाई जय मिश्रा ने दमोह के एक-दो नहीं बल्कि 10 लोगों से तीस लाख से अधिक कि रकम नौकरी दिलाने के नाम पर लिथी . उनेसे कहा गया था की न्यायालय में नौकरी दिला दिला देगें है. सुचना मिलने के बाद ही मुख्य आरोपी शरद मिश्रा को भी पुलिस ने धर दबोचा . दमोह से विवेक सेन कि रिपोर्ट