Delhi Election में मामा Shivraj Singh Chouhan छाए हुए हैं. उन्होंने दिल्लीमें 30 से ज्यादा सभाएं की हैं. लेकिन इसके साथ ही साथ वो mp पर भी नजर बनाएं हुए हैं.Shivraj Singh Chouhan भले ही दिल्ली के चुनाव में व्यस्त हो पर उनहो ने मप्र कि राजनीति पर अपनी पुरी नजर बनाए रखी है . राज्य सरकार की नाकामियों को Shivraj Singh लगातार सोशल मीडिया पर उठा रहे हैं . चाहे वा iifa अवार्ड को लेकर हो या फिर मप्र कि कानून व्यवस्था को लेकर . लगातार वो twitte के माध्यम से कमलनाथ पर सवाल खड़ा कर रहे है . अभी हाल ही में मनोहर ऊटवाल का निधन हुआ तो Shivraj Singh Chouhan चुनाव प्रचार छोड उनको श्रद्धांजलि देने आगर मालवा पहुंचे . दिल्ली में Shivraj Singh Chouhan को सुनने के लिए भारी तादात में लोग आरहे है . लोगो का भरपुर संरथ Shivraj को दिल्ली में भी मिल रहा है .Shivraj Singh Chouhan कि क्षवी को देख कर लगता है कि bjp आला कमान उनका पुरा इसतमाल करना चाहती है .