दिल्ली में 70 सीटों के लिए वोटिंग के दौरान नेताओं की बयानबाजी बंद नहीं हुई. वोटिंग के बीच में भी दिल्ली की फिजाओं में भगवा, शाहीन बाग और हनुमानजी का नाम गूंजता रहा. सांसद परवेश वर्मा ने मतदान के ठीक बाद कहा कि ये जनता को तत करना है कि वो शाहीन बाग के साथ है या नहीं है. इस बात का हिसाब वोट से ही होगा. सांसद मनोज तिवारी ने भी शाहीन बाग का जिक्र किया. तिवारी ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी को उतनी ही सीट मिलने वाली है जितने दिनों से शाहीन बाग का धरना चल रहा है. दूसरी तरफ सीएम अरविंद केजरीवाल शाहीन बाग पर बात भी नहीं कर रहे. इन दिनों भगवान हनुमान की शरण में गए केजरीवाल मतदान के दिन भी हनुमान का नाम जपते नजर आए. केजरीवाल ने कहा कि भगवान तो सभी के हैं. वो हमें भी आशीर्वाद दें और बीजेपी को भी. खास बात ये रही कि जितने बीजेपी नेताओं ने मतदान में हिस्सा लिया वो सब भगवा रंग में रंगे हुए नजर आए. मनोज तिवारी भगवा गमझा पहने दिखाई दिए. परवेश वर्मा भगवा शॉल ओढ़ कर मतदान करने पहुंचे. कपिल मिश्रा भगवा गमछा और सदरी पहन कर वोट डालने पहुंचे. बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी भी भगवा रंग का पटका डालकर वोट डालने पहुंची.