पाइप लाइन के लिए खुदाई के दौरान हुआ बड़ा हादसा , दो श्रमिक घायल

#shivraj singh chouhan
#devas
#kamal nath
#mp
देवास शहर के दुर्गानगर में सीवरेज पाइप लाइन के लिए खुदाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया. यहां अचानक मिट्टी धंसने से दो श्रमिक घायल हो गये. जानकारी के अनुसार पाइप लगाने के दौरान 3 मजदूर नीचे काम कर रहे थे, तभी मिट्टी धंस गई और तीनों श्रमिक दब गए. तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया .जिसमें एक मजदूर को कुछ देर बाद निकाल लिया गया. कुछ देर में दुसरे मजदूर को भी निकाल लिया गया. पूरे घटनाक्रम में करीब 3 से 4 घंटे लग गए. जिसमें दो पोकलेन और दो से तीन जेसीबी लगी रही. वही दर्जनभर से ज्यादा पुलिसकर्मी, निगम के कर्मचारी-अधिकारी उपस्थित रहे. दो मजदूरों में एक नाबालिग बताया जा रहा है. दोनो मजदूरों को लेकर जिला अस्पताल ले जाया गया है . जा उनका प्राथीमीक उपचार चल रहा है . देवास से रईस पठान कि रिपोर्ट

(Visited 53 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT