अब देवास में नोट से मचा हड़कंप

देवास शहर के रामनगर में आज सड़क पर 10-10 रुपये के तीन नोट मिलने से लोगों में भय का वातावरण बन गया था .लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद नगर निगम की टीम वहां पहुंची . टीम ने वह स्थान सहित आसपास की कॉलोनी को भी सेनीटाइज किया .बताया जाता है कि गोभी बेचने के लिए निकले सब्जी विक्रेता ने एक नोट उठा लिया था, लेकिन उसे रहवासियों ने नोट को हाथ नहीं लगाने के लिए कहा और घबराहट में गोभी वाले ने नोट फेंक दिया . इधर सूचना मिलने पर नगर निगम की टीम पहुंची और क्षेत्र को सेनीटाइज करने की कार्रवाई शुरू की . देवास से रईश पठान की रिपोर्ट

(Visited 57 times, 1 visits today)

You might be interested in