ये वो तस्वीर है जो अब तक मनावर मामले में नजर नहीं आई थी. भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने जो कोशिशें की ये तस्वीरें उसी की बयानी हैं. धार के मनावर में मॉब लिंचिंग की घटना के बाद सबसे ज्यादा इल्जाम लगे पुलिस वालों पर. कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कोई एक्शन नहीं लिया. जिसकी वजह से घटना इतनी बढ़ गई. जिसके बाद संबंधित थाने के टीआई समेत कुछ अन्य पुलिसकर्मी निलंबित भी किए गए. लेकिन अब इस मामले ने नया मोड़ ले लिया है. निलंबित टीआई युवराज सिंह चौहान ने एक फेसबुक पोस्ट लिखी है कि मनावर थाने के तहत आने वाले बोरलाय गांव में हिंसक भीड़ को तितर बितर करके उन्होंने और उनकी टीम ने पांच घायलों की जान बहुत मुश्किल से बचाई. और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया. इसके आगे चौहान ने लिखा है कि भले ही उन्हें निलंबित कर दिया गया हो पर वो अपने खुद के और अपने साथियों के काम से संतुष्ट हैं. टीआई का ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. अब इसे अपने बचाव में टीआई की सफाई कहा जा सकता है या फिर ये टीआई चौहान ये बताना चाहते हैं कि घटना पर पुलिस को जितना दोष दिया जा रहा है पुलिस की गलती उतनी भी ज्यादा नहीं है.