देश के उत्तरपूर्वी राज्य सिक्किम में एक बड़ा सियासी उलटफेर हुआ है। यहां के प्रमुख राजनैतिक दल सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के 10 विधायक एक साथ पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं। मंगलवार को इन विधायकों ने नई दिल्ली में बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और महासचिव राम माधव की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली। आपको बता दें कि सिक्किम के पूर्व सीएम पवन कुमार चामलिंग ने 1993 में SDF का गठन किया था और उसके बाद लगातार पांच विधानसभा चुनावों 1994, 1999, 2004, 2009, 2014 में जीत दर्ज करके सरकार बनाई। 2018 के चुनावों में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा ने 17 सीटें जीतकर प्रेम तमांग के नेतृत्व में सरकार बनाई। हालांकि बीजेपी को सिक्किम में एक भी सीट नहीं मिली थी लेकिन इन 10 विधायकों के पार्टी में आने से सिक्किम में अब बीजेपी के पास भी 10 विधायक हो गए हैं और वह सदन में प्रमुख विपक्षी दल बन गई है।