केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का प्याज पर दिया स्टेटमेंट वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने कहा कि मैं इतना लहसुन प्याज नहीं खाती हूं. सो डॉन्ट वरी. मैं ऐसे परिवार से आती हूं जहां ज्यादा लहसुन प्याज से मतलब नहीं रखते हैं. एक सवाल के जवाब में निर्मला सीतारमण का ये जवाब ट्रेंड कर रहा है और तेजी से ट्रोल भी हो रहा है. ट्विटर पर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं. अब तंज की इस जंग में कुमार विश्वास भी कूदे हैं. जिनका तंज किसी करारे तमाचे की तरह है. कुमार विश्वास ने लिखा है कि मैं ऐसे परिवार से हूँ जहाँ पैट्रोल नहीं पिया जाता इसलिए पैट्रोल के दाम बढ़ने से मुझको कोई परेशानी नहीं है ???????????????????? निर्मल (अ) ज्ञान. उनके अलावा भी ट्विटर पर कई दिलचस्प कमेंट किए जा रहे हैं. एक यूजर ने दो फोटो को शेयर करते हुए लिखा था, ”PIC 1- प्याज के दामों के बारे में बात मत करों क्योंकि वित्त मंत्री प्याज नहीं खाती… PIC 2- हां, स्मृति ईरानी प्याज खाती हैं लेकिन जब कांग्रेस की सरकार सत्ता में होती है… उन लोगों का क्या जो बीजेपी सरकार के वक्त प्याज खाते हैं” एक यूजर ने लिखा शुक्र है आप सांस लेती हैं और पानी पीती हैं.