भारत के प्रधानमंत्री जब दो दिन के दौरे पर फ्रांस पहुंचे तो एयरपोर्ट पर मोदी के स्वागत के लिए तिरंगा झंडा लेकर बोहरा मुस्लिमों का ग्रुप भी पहुंचा। गुजराती बोहरा समाज के इन लोगों ने मोदी का भव्य स्वागत किया और इस दौरान भारत माता की जय के नारे भी लगे। इन लोगों ने गुजराती में मोदी से बात की। प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जब सोशल मीडिया पर ये वीडियो पोस्ट हुआ तो पाकिस्तानियों को जमकर मिर्ची लग गई। पाकिस्तान के मंत्री फवाद चौधरी ने रिप्लाय किया कि कितने पैसे लग गए इस ड्रामे पर..चौधरी का ये लिखना था कि मोदी समर्थकों ने उन्हें जमकर ट्रोल कर दिया। किसी ने लिखा कि टमाटर और रोटी में बिकने वाले पैसे पूछ रहे हैं।’ वहीं एक यूजर ने लिखा , ‘आपको हर मुसलमान बिकाऊ क्यों लगता है? भाई आपके देश के मुसलमान बिकते होंगे 2- 2 रुपये में। मेरे देश के नहीं।’