फ्रेंडशिप डे का त्यौहार आ रहा है. दोस्तों के लिए यह दोस्ती का दिन काफी मायने रखता है. हर किसी की लाइफ में दोस्तों की एक खास जगह होती है. एक सच्चे दोस्त के बिना जिंदगी काफी बोरिंग हो सकती है. इसी वजह से दोस्तों की याद में हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. अगर आप भी इस फ्रेंडशिप डे अपने बेस्ट फ्रेंड से मिलने का प्लान बना रहे हैं तो उन्हें ट्रेंडिंग बैंड गिफ्ट कर सकते हैं.
1. PUBG Band – यदि आपका फ्रेंड ‘पबजी’ का दीवाना है तो ये बैंड उसके लिए एकदम परफेक्ट रहेगा. आप और भी अलग डिजाइन वाले पबजी बैंड ऑलनाइन खरीद सकते हैं.
2. Tiktoke – यदि दोस्त टिकटॉक पर वीडियो बनाने का शौकीन है तो उसके लिए यह बैंड एकदम सही रहेगा. इस तरह के बैंड भी ऑनलाइन मार्केट में उपलब्ध हैं.
3. Filmy band- यदि आपका दोस्त फिल्मों की काल्पनिक दुनिया और उनके सुपरहीरोज की तरह जीने की चाहत रखने वाला है, तो बेझिझक उसे इस तरह के बैंड उसे काफी पसंद आएंगे.
4.Photo Band – ऑनलाइन बाजार में फोटो फ्रेंडशिप बैंड भी उपलब्ध हैं, जिन पर आप अपने दोस्तों की तस्वीरें छपवाकर उन्हें दे सकते हैं.
5. Stylish Band – इसके अलाव आप चाहें तो उनके नाम का स्टाइलिश बैंड भी उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं. ये बैंड आपको आसानी से कहीं भी मिल जाएंगे.
6. QR code band – इस स्पेशल बैंड की जितनी तारीफ की जाए उतना कम होगा. इस बैंड पर एक क्यूआर कोड बना होता है, जिसे स्मार्टफोन की मदद से स्कैन करने पर स्पेशल मैसेज दिखाई देता है
7. Touchwood band- दोस्तों को बुरी नजर से बचाने और उनकी मंगलकामनाओं के लिए यह बैंड अच्छा रहेगा.