किशोर कुमार को भारतरत्न देने की मांग

अमर पार्श्व गायक और हरफनमौला सिने कलाकार स्व. किशोर कुमार को भारतरत्न देने और उनके पुश्तैनी मकान गौरीकुंज को हैरिटेज घोषित कराने की मांग को लेकर…. किशोर कुमार ऑल इंडिया ग्रुप के बैनर तले देश भर से खंडवा में जुटे किशोर कुमार के फैंस ने… गाजे-बाजे के साथ रैली निकाली… किशोर की समाधि पर दूध-जलेबी का भोग लगाया और जनजागरण कर सकारात्मक संदेश दिया… शुक्रवार देर रात से ही किशोर कुमार के फैंस का खंडवा पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था…. किशोर कुमार ऑल इंडिया ग्रुप के देवा किशोर की अगवाई में कलकत्ता से बड़ी संख्या में सदस्य खंडवा आए….पार्वतीबाई धर्मशाला में किशोर प्रेमी एकत्र हुए और बैंड-बाजों के साथ रैली निकाली… रैली में किशोर प्रेमी किशोर कुमार की फोटो लगे टी-शर्ट, कैप और बैच पहने हुए थे रैली में किशोर कुमार को भारतरत्न दिए जाने और उनके पुश्तैनी घर को हैरिटेज घोषित करने की मांग वाले बैनर भी टै्रक्टर ट्राली पर लगे हुए थे।

(Visited 24 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT