मध्यप्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत मंगलवार को अचानक सरकारी प्रेस का निरीक्षण करने पहुंच गए। मंत्रीजी के अचानक पहुंचने से प्रेस में हड़कंप मच गया। मंत्री गोविंद राजपूत ने गवर्नमेंट प्रेस में पहुंचकर वहां कामकाज का जायजा लिया और मशीनों का निरीक्षण किया। गोविंद राजपूत ने गवर्नमेंट प्रेस में पुरानी मशीनों से हो रहे कामकाज को गंभीरता से लिया है और प्रेस का आधुनिकीकरण करने और एडवांस मशीनरी इंस्टाल करवाने की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं।